
WWW.BHARATTV.NEWS: चाईबासा। नक्सल प्रभावित टेबो थाना अंतर्गत ग्राम चाकी निवासी दासु बोदरा हाथियों के हमले में घायल हो गये थे तथा इनकी हालात गंभीर थी। इसकी सूचना पर तत्काल टेबो थाना द्वारा संज्ञान लिया गया। चूंकि जंगल संकीर्ण एवं दुर्गम रास्ता होने के कारण गाँव तक एम्बुलेंस या दो पहिया वाहन गाँव के अंदर जा नही सकती थी। ऐसे स्थिती में टेबो थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा लकड़ी का दोनों सिरा कंधे पर लेकर बीच में घायल व्यक्ति को बैठा कर जंगल पहाड़ एवं दुर्गम इलाकों से कई किलोमीटर पैदल चल कर टेबो थाना लाया गया। जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।














