Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

टेक्निकल सुपरवाइजर कॉन्फ्रेंस में सीआरएमसी के पूर्व अध्यक्ष 150 समर्थकों के साथ आरएमयू में शामिल


BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन(एआईआरएफ) से सम्बद्ध चिरेका रेलवे मेंस यूनियन (आरएमयू) के बुधवार को रविन्द्र मंच में आयोजित टेक्निकल सुपरवाइजर कॉन्फ्रेंस के दौरान एनएफआईआर सीआरएमसी के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ राय अपने 150 समर्थकों के साथ एआईआरएफ में शामिल हो गए। एआईआरएफ के केंद्रीय सचिव शिवगोपाल मिश्रा की उपस्थिति में यूनियन में शामिल होते हुए सोमनाथ ने मीडिया से कहा कि एआईआरएफ देश की नम्बर वन ट्रेड यूनियन है। एनएफआईआर में संवैधानिक तरीके से काम नही हो रहा है इस वजह से इस्तीफा दे दिया है। जबकि एनएफआईआर और सीआरएमसी की और से उमेश मंडल और इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए यूनियन नही है, जिनका स्वार्थ सिद्ध नही हो रहा था वही चले गए है पिछले 6 वर्षों में वे कई यूनियन बदल चुके है।