
bharattv.news: Jamshedpur : झामुमो की ओर से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस कंपनी का गेट जाम कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है . झामुमो की ओर से तीनों कंपनी के समक्ष जाम रखा गया है. . इसके लिए घाटशिला विधायक रामदास सोरेन भी हैं.
टाटा कमिंस मुख्यालय को जमशेदपुर लाने, कंपनियों में सरकार के स्थानीय नीति के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने की मांग झामुमो की ओर से की जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के पहले विधायक मंगल कालिंदी, दीपक बिरुवा, सुखराम उरांव, संजीव सरदार, समीर महंती, कृष्णा उर्फ दशरथ गागराई, निरल पूर्ति, सविता महतो, रामदास सोरेन आदि ने बैठक
झामुमो समर्थकों ने गेट जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बस में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे हुए इसको लेकर सभी प्रखंड अध्यक्षों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.













