Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड राज्य बना पर मिहिजाम थाना क्षेत्र में एक स्टेडियम नहीं!

जियाजोरी के सामने पियालसोला की टीम 68 रनों से पराजित हुई

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, MIHIJAM: झारखंड राज्य गठन के उपरांत भी पूरे मिहिजाम थाना क्षेत्र में सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियम बनाने का अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया। मिहिजाम नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। लेकिन स्टेडियम नहीं बना। जबकि जामताड़ा नगर पंचायत होते हुए भी वहां विशाल गांधी मैदान स्टेडियम है। सरकारी स्तर पर अब तक मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के साथ ही मिहिजाम थाना क्षेत्र के सभी9 पंचायतों को मिलाकर भी बात की जाए तो एक भी खेल स्टेडियम नहीं है। यह दुर्भाग्य की बात है बात है कि थाना क्षेत्र के कुशबेदिया पंचायत, चंद्रदीपा पंचायत, जियाजोरी पंचायत, पियालसोला पंचायत, बड़जोड़ा पंचायत, बागजोरी पंचायत, बेवा पंचायत, सिउलीबाड़ी पंचायत, शहरडाल पंचायत के लाखों लोग एक खेल स्टेडियम के लिए तरस गये हैं। रविवार को एकबार फिर से मिहिजाम इलाके में स्पोर्टस मैदान की मांग उठी।

पियालसोला पंचायत के तालबेड़िया मैदान में 8 जनवरी से पियालसोला प्रिमियर लीग कमेटी द्वारा 12 टीमों को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था जिसका फाइनल मैच रविवार 15 जनवरी को खेला गया। फाइनल में जियाजोरी की टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुल 10 ओवर में जियाजोरी ने 121 रन बनाये। जबकि बांधपाड़ा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 10 ओवर में मात्र 58 रन ही बना पायी। जियाजोरी के सामने पियालसोला की टीम 68 रनों से पराजित हुई। मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने विजेता तथा उपविजेता टीम को 15 हजार तथा 11 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये। किक्रेट समापन को सबेाधित करते हुए उन्होने कहा कि जल्द ही खेलमंत्री से यहां खेल मैदान बनाने की मांग करेंगे। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष झामुमो नेता श्यामलाल हेमब्रम, प्रो कैलाश प्रसाद साव आदि उपस्थित थे।