कुल २२ रेल थाने की कुल 203 पुलिस अफसर मात्र 5 पदाधिकारियों का करेंगे चयन, कुल 10 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में


धनबाद। ॐ शर्मा। झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा रेल धनबाद का चुनाव आज रविवार को धनबाद के रेल पुलिस केंद्र में सुबह लगभग १०-११ बजे के बीच होगा। सुबह आठ बजे से ही उम्मीदवारों का नामांकन, स्क्रूटनी तथा नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फिर इसके बाद चुनाव मतदान का कार्य होगा। रेल धनबाद शाखा क्षेत्र के कुल २२ रेल थाने की कुल 203 पुलिस अफसर मात्र 5 पदाधिकारियों का चयन चुनाव के माधयम से करेंगे। इस चुनाव में कुल १० उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। बड़काखाना , साहेबगंज, जसीडीह, चित्तरणजन, चंद्रपुरा , कोडरमा , मधुपुर , पाकुर, माधोदीः डाल्टेनगंज, गोमिया , आदि थाने के इंस्पेक्टर से लेकर एएसआई तक चुनाव में मतदान करेंगे। चुनाव में दो टीम आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं
पहले टीम में अधय्क्ष पद के लिए रविंद्र हांसदा खड़े है जिसके प्रतिद्वंदी हैं सुभाष चंद्र मुर्मू
उपाध्यक्ष पद के लिए सुखदेव प्रसाद एवं सुरेश यादव आमने सामने हैं वहीँ सचिव पद के एक तरफ हैं तेज तर्रार उम्मीदवार नवल किशोर सिंह तो दूसरी तरफ है अनिल कुमार सिंह। जबकि संयुक्त सचिव के लिए रणधीर कुमार के प्रतिद्वंदी बने हैं नन्दलाल राम। कोषध्यक्ष पद के लिए एक तरफ हैं मनीष रंजन तो दूसरी तरफ हैं पवन कुमार मिश्रा।
कुल 10 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में
सचिव पद के तेज तरार उम्मीदवार नवल किशोर सिंह ने बताया कि अगर उनकी टीम चुनाव जीतती है तो सबसे पहले हर तीन माह पर आमसभा कर सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा उठाये गए समस्याओं पर तुरंत गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए निराकरण कि कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। सभी पदाधिकारी को रेलवे ड्यूटी पास बनवाने कि दिशा में काम किया जायेगा। जिला स्तर पर पुलिस कलयाण कोष नियमित बैठक करवाकर सदस्यों को लाभ दिलाने का काम किया जायेगा।














