Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड जागृति मंच ने बढ़ती महंगाई पर जताई चिंता, दी आंदोलन की धमकी

डीज़ल और पेट्रोल का बढ़ता कीमत आम लोगों का आमजीवन प्रभावित कर रहा है

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।आज झारखण्ड जन जागृति मंच का मीटिंग मिहिजाम के पाल बगान में संपन्न हुआ। इस मीटिंग में मुख्य रूप से मंच के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है, गरीब के थाली से अब अच्छा खाना गायब होने लगा है, खाद्य पदार्थों का रेट आसमान छू रहा है। डीज़ल और पेट्रोल का बढ़ता कीमत आम लोगों का आमजीवन प्रभावित कर रहा है।केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, इसके विरोध में हम सब को खुल के सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा।

महिला नगर कमिटी का गठन किया गया।

कमिटी कि घोषणा महिला मंच कि संयोजिका धरा मेहता ने किया।
मीटिंग में प्रमुख रूप से विश्वनाथ शर्मा, दुलाल भंडारी, किशन मिर्धा, मो o रियाज आलम,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।