नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से भी झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में किया गया जागरूक
BHARATTV.NEWS: झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत व अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी व उप परियोजना निदेशक-आत्मा श्रीमती गीता महतो उपस्थित रहीं । इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग्य किसानों तक कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी पहुंचे इस संबंध में जनजागरूकता रथ को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है । उप विकास आयुक्त ने कहा कि वैसे किसान जो इस योजना का लाभ ले सकते हैं तथा इसकी क्या पात्रता है इसकी संपूर्ण जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जाएगी ताकि वे ससमय आवेदन देकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें ।
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की पात्रता-
- 50,000/- रूपये तक की राशि माफ किए जायेंगे।
- आवेदक को आवेदन के लिए 1 रूपये का भुगतान करना होगा।
- किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- एक परिवार से केवल एक ही फसल ऋण धारक पात्र होगे।
- आवेदक के0सी0सी0 ऋण धारक होना चाहिए।
- दो बैकों से के0सी0सी0 ऋण प्राप्त किए कृषक को 50,000/- रूपये तक की राशि ही माफ होगी।
- किसी ऋणी की मृत्यु की स्थिति में उसके आश्रित को इसका लाभ मिलेगा ।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पिछले कई वर्षो में मानसून की अनियमित स्थिति, सुखाड़, ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की आय में कमी, फसल ऋण चुकाने में असमर्थता एवं नये फसल ऋण के लिये अयोग्य होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड द्वारा कृषि ऋण माफी योजना को 29.12.2020 को शुभारंभ किया गया है । जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम का प्रयास है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी योग्य किसानों को जागरूक करते हुए उनका आवेदन ससमय प्राप्त किया जाये ताकि अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके । मौके पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा भी झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर जागरूक किया गया ।















