RANCHI: 5 हजार रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा एक ASI लाइव पलामू न्यूज/पलामू : पड़वा थाना में एएसआई मुन्नालाल जामुदा को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, केस डायरी समय पर भेजने के एवज में मांगी गई थी रिश्वत।पलामू एसीबी पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार गिरी एवं राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एएसआई को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार। घटना के बारे में बताया जाता है कि एसीबी की टीम ने पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में जब जांच की तो सहायक अवर निरीक्षक मुन्नालाल जामुदा पर लगे आरोप सही थे .ACB गिरफ्तारी के बाद सहायक अवर निरीक्षक को मेदिनीनगर ले कर आयी. लामीपतरा के झरी गांव के मुन्ना प्रसाद नमक व्यक्ति ने एसीबी को आवेदन देकर घुस मांगे जाने की बात कही थी . बताया जाता है की एक फरवरी को उसके छोटे भाई पप्पू गुप्ता एवं उन्हें कोयला चोरी का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया गया . इस मामले में छोटे भाई को जेल भेज दिया गया. इस कांड में इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया..














