Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड की घटना. शराबी ट्रक चालक को पेंड़ से बांध कर इतना पीटा की हो गई मौत!

तीन भाई गिरफ्तार।नशेड़ी भाई की हुई हत्या, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा। शराब पीकर हर रोज घर मे हंगामा और गाली गलौच करना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपने जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। इतना ही नही उसी व्यक्ति के गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के आरोप पर घर के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना उनके लिए एक सबक बन कर उभरी है जो शराब सेवन को बढ़ावा देते हैं। कृपया इससे बचे। घटना के बारे में बताया जाता है कि
घटना 5 जनवरी 2021 की है। जब रोज की तरह उस दिन प्रभात शर्मा झारखंड में जामतारा के मिहिजाम, कंगोई विष्वकर्मा मंदिर के निकट रहने वाले शराबी ट्रक चालक शराब पीकर घर आया था तो हंगामा हुआ। जो इतना बढ़ गया कि घर के अन्य सदस्यों को नागवार गुजरा। एक शराब पिये हुए व्यक्ति को सजा देने में घर के लोग इतने जोश में आ गए कि होश ही खो बैठे। प्रशांत शर्मा नामक युवक को एक पेंड़ से बांध कर लोहे के छड़ से पीटा गया और उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि इसके बाद घर के लोगों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए प्रशांत के शव को सबकी नजरों से बचाते हुए दाहसंस्कार भी कर दिया। मिहिजाम पुलिस के अनुसार घटना वाले वक्त भी प्रभात शराब पीकर बच्चों से मारपीट कर रहा था। तभी घर के लोगों के मना करने पर वह भाइयों से ही उलझ गया। पुलिस ने घर के 4 लोगो पर गैर इरादतन हत्या कर सबूत छूपाने का मामला दर्ज किया है और मृत युवक के बड़े भाई पवन शर्मा, पंकज शर्मा, रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस सबंध ने मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने 6 जनवरी को अपने भैंसूर पवन, पंकज, तथा देवर रोहित शर्मा पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दी थी। मृतक की पत्नी के अनुसार घटना के दिन शराब के नशे में प्रभात ने मारपीट की। सभी छुड़ाने आये तो उनके साथ उलझ गये इसी क्रम में तीनों भाइयों ने मेरे पति को पेड़ से बांध दिया फिर रड से पिटाई की तो मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि उसके चार वर्श के पुत्र ने भी पिटाई करते देखा है। REPORT PANKAJ