BHARATTV.NEWS: JAMTARA: विन्दापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमलबाड़ी गांव में भाजपा द्वारा एक होली मिलन समारोह आयोजित था। समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव कर रहे थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह और जिला महासचिव प्रभाष कुमार हेमरम उपस्थित थे। कार्यक्रम में झामुमो को छोड़ कर दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। सभी को बारी बारी से पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया।
जिसमें गोपाल राय, गुड़िया महतो, बीरबल मिर्धा,प्रणव रॉय, निरंजन चौधरी,उत्तम यादव,मदन महतो, विपिन मिर्धा, काली मिर्धा, प्रदीप यादव, टींकू राय, प्रमोद राय,गौर मिर्धा, बैद्यनाथ राय आदि भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एस टी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शैलेश हेमरम,एस टी मोर्चा मंडल महामंत्री मिसील हेमरम, नित्यानंद यादव,विश्वदेव महतो,नितेश यादव, विष्णु सोरेन आदि उपस्थित थे।













