DHANBAD: झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की बोर्ड बैठक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त सह JRDA अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मास्टर प्लान की समीक्षा कर 1,04,946 प्रभावित परिवारों को पुनर्वासित करने हेतु दो माह में नए मास्टर प्लान के स्वीकृति का निर्णय लिया गया।
झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की बोर्ड बैठक















