BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जेंडर जागरूकता को लेकर आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को कुंडहित प्रखंड के बाघाशोलावा गांव में सखी मंडल दीदीयों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया कि कैसे महिला और पुरुष समान है। दोनों की समाज में बराबर का हक और बराबर की जिम्मेदारी भी है। जितना अधिकार एक पुरुष का है उतना ही अधिकार एक महिला का भी है। देश और समाज की उन्नति में जितना योगदान पुरुषों से अपेक्षित है उतना ही योगदान महिलाओं से भी अपेक्षित है। महिला और पुरुष दोनों मिलकर काम करेंगे तभी देश और समाज का कल्याण हो सकता है। मौके पर जेंडर बीआरपी पायल बावरी ,फाल्गुनी दास, अल्पना पूरी के अलावे सखी मंडल दीदियां एवं ग्रामीण मौजूद थे।














