Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जीएम आवास के बाहर सड़क को आरपीएफ लिखे बैरिकेट से घेरे जाने का मामला: सड़क चालू करने की उठी मांग

मामले को लेकर चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस के सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस बारे में आरपीएफ आईजी को ज्ञापन भी दिया गया है कि रोड ब्लॉक न करें लेकिन अभी तक सिर्फ अस्वासन ही मिला कार्रवाई कुछ नही हुई।


चित्तरंजनः चित्तरंजन में चिरेका के जीएम आवास के पास से गुजरने वाली सड़क को बीते कई महीने से घेरकर रखे जाने से चिरेका के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। बताया जाता है कि ऐसा लाॅकडाउन के समय से ही किया गया है। आरपीएफ लिखे बैरिकेट से अशोक एवेन्यू के सड़क मार्ग को घेर कर पहरा लगा कर रखा गया है। बैरिकेट की दूसरी छोर पर बाकायदा नोटिस बोर्ड भी लगा रखा है जिसमें लिखा है कि इस सड़क का इस्तेमाल पब्लिक के लिए नही है। इससे चिरेका के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकर बताते हैं कि पता नहीं ऐसा कोई आदेश या नोटिस रेलवे ने जारी किया है या फिर कोई और कारण है। जबकि लोग सवाल ये उठा रहे हैं कि इस प्रकार से रोड ब्लॉक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि कोई जरुरत क्यों पड़ी ? क्या पूरी रैलनगरी में सुरक्षा इसी मार्ग की है या फिर बाकि नगरी में भी है। अगर सुरक्षा ही मुख्य कारण था तो जीएम का आवास सनसेट एवेन्यू की ओर भी है उधर रोड ब्लॉक क्यों नही किया गया। मामले को लेकर चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस के सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस बारे में आरपीएफ आईजी को ज्ञापन भी दिया गया है कि रोड ब्लॉक न करें लेकिन अभी तक सिर्फ अस्वासन ही मिला कार्रवाई कुछ नही हुई। ऐसा लगता हैं कि यहां सिर्फ अधिकारियों की सुरक्षा ही सर्वोपरि है दूसरे शहरियों के साथ ओर उनके आवास में आये दिन वारदातों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उसके लिए कोई प्रशासन नही है। इस बारे में आरपीएफ कमांडेंट जयंत राय ने कहा कि वे अभी नए आये हैंै। इस मामले में पीआरओ ही आपको बता सकते हैं। वहीं चिरेका जनसम्पर्क अधिकारी मंतार सिंह से पूछा गया लेकिन सनसेट एविन्यू में आरपीएफ द्वारा सड़क बंद क्यों किया गया है इसके सही कारणों का पता नहीं चल सका। चित्तरंजन से पंकज की रिपोर्ट