Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिले में अवैध कारोवार बर्दाश्त नहीं , सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत अपराधियों पर कर रही कार्रवाई

मिहिजाम में अवैध शराब का जखीरा जब्त , शराब माफियाओं में हड़कंप

जामताड़ा@btv9 : पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के आदेशानुसार आज रविवार २४ सितम्बर को थाना प्रभारी पु०अ0नि0 प्रणय सत्यम, सश्स्त्र बल के हव0 जेम्स मुर्मु, हव0 संतोष पासवान, टाईंगर मोबाईल के आरक्षी अनुरोध रजक के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी हैतु एक टीम गठित की गई और आज शाम को ही करीब 4 बजे जैसे ही मिहिजाम थाना मोड़ के पास अवैध शराब के छापामारी हेतु पहुँचे की तभी दो भरा हुआ बोरा एक मोटरसाईकिल में लोड कर जामताड़ा की ओर जा रहे थे उक्त मोटरसाईकिल को जब रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल चालक और अत्यधिक तेज गति से मोटरसाईकिल चला कर भागने लगा। पुलिस वाहन के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल का पीछा करने पर उक्त वाहन मे और एक अन्य बैठे व्यक्ति के द्वारा अमोई पुल के पास दो भरा बोरा फेंककर भागने लगे । उक्त मोटरसाईकिल को पकडने का प्रयास किया गया परन्तु मोटरसाईकिल चालक काफी तीव्र गति से मोटरसाईकिल लेकर नौ दो ग्यारह हो लिए। जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया की सश्स्त्र बल के उपस्थिति में उक्त बोरे में रहे (1)/ रॉयल चैलेंज 180 ML का 12 पीस , (2) रॉयल स्टेज 180 ML का 12 पीस , (3) स्टर्लिंग रिज़र्व 180 ML का 11 पीस , (4) एमसी डॉवेल्स 180 ML का 12 पीस , (5) टर्वो बीयर 650 ML का 12 पीस , बडवाईजर बीयर 500ML का 72 पीस अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया। वहीँ खबर है की दुमका उत्पाद विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो हजार लीटर शराब बरामद की है। जहाँ पर नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा था। मौके से भारी मात्रा में शराब और खाली बोतलें जब्त की गई । कारोबार में लिप्त लोग मौके से फरा होने में सफल रहे। बताया जा रहा है की यहाँ यह कारोबार किराये की माकन में चलाया जा रहा था।