BHARATTV.NEWS,गया: जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान के समतुल्य शत-प्रतिशत सी०एम०आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को किये जाने की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष, गया में सम्पन्न हुई। जिसमें समितियों द्वारा अबतक जमा किये गये सी०एम०आर० की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पृच्छा करने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा 126908.265 मे० टन धान की अधिप्राप्ति हुई हैं, जिसके समतुल्य 86297.620 में०टन सी०एम०आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को निर्धारित तिथि 31.07.2024 तक किया जाना है। जिसमें अभी तक 78920.378 मे०टन (91.45%) सी०एम०आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को किया जा चुका हैं। जिला में अभी भी 91 समितियों ऐसी हैं जहाँ 1 लॉट से अधिक सी०एम०आर० की आपूर्ति करना शेष हैं।
समीक्षा के दौरान पाया गया की केर पैक्स में 11.59 लॉट, असलेमपुर पैक्स में 8.49 लॉट, नगर पंचायत पैक्स शेरघाटी में 6.42 लॉट, चिताबकला पैक्स में 5.37 लॉट, चौबार पैक्स में 5.13 लॉट, काबर पैक्स में 5.11 लॉट, भारे पैक्स में 5.10 लॉट, परसावाँ पैक्स में 5.10 लॉट, कुरमावों पैक्स में 4.91 लॉट, धरहराकलॉ पैक्स में 4.76 लॉट, एरकी पैक्स में 4.71 लॉट, मटिहानी पैक्स में 4.63 लॉट, कपसिया पैक्स में 4.60 लॉट, केनार पहाड़पुर पैक्स में 4.15 लॉट, बारी पैक्स में 4.15 लॉट, भदेजा पैक्स में 4.12 लॉट, अईमा पैक्स में 4.05 लॉट आदि पैक्सों में सबसे अधिक सी०एम०आर० जमा करना शेष हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इन सभी पैक्स अध्यक्षों से सी०एम०आर० आपूर्ति नहीं करने के संबंध में पूछ-ताछ किया गया एवं संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के कारण संबंधित पैक्स अध्यक्ष को फटकार लगाते हुये सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अभी तक सी०एम०आर० जमा नहीं करने वाले 91 समितियों की जाँच करने एवं प्रतिदिन सी०एम०आर० आपूर्ति की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। एवं संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर भी विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को कड़ा निदेश देते हुये जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को पैक्स में कैम्प करते हुये शत-प्रतिशत सी०एम०आर० आपूर्ति अचूक रूप से कराने का निदेश दिया गया। जिन समितियों द्वारा सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं की जाती हैं उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने, निलामपत्र वाद की कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। आज की बैठक में अध्यक्ष, दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया-सह-माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गया जिला, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधक, राईस मिलर उपस्थित रहें।
जिला में अभी भी 91 समितियों ऐसी हैं जहाँ 1 लॉट से अधिक सीएमआर की आपूर्ति करना शेष













