BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला परिषद अध्यक्ष पद के निर्वाचन के उपरांत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धिति से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 2:00 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आरंभ किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु कुल 02 (दो) सदस्यों श्रीमती फुल कुमारी देवी एवं सुरेन्द्र मंडल के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया।

उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने निर्वाचन परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष पद श्रीमति फूल कुमारी देवी को कुल 07 मत मिले एवं सुरेन्द्र मंडल को कुल 06 मत मिले। वहीं 01 मत को रिजेक्ट किया गया। इस प्रकार से श्रीमती फूल कुमारी देवी को निर्वाचित घोषित की गई। उपायुक्त द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया एवं तत्पश्चात उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दीं गई।





