Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सुहर्ष भगत द्वारा मदनपुर प्रखण्ड के सीआरपीएफ कैम्प का भ्रमण किया गया

BHARATTV.NEWS: औरंगाबाद: दिनांक- 31 अगस्त 2023 को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री सुहर्ष भगत द्वारा मदनपुर प्रखण्ड अवस्थित सी०आर०पी०एफ० कैम्प तरी, लंगुराही एवं पचरूखिया का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर तीनों कैम्प के अधिकारियों एवं जवानों का जिलाधिकारी ने हौसला बढ़ाया । इस अवसर पर कैम्प के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से कुछ मूलभूत सुविधाओं की माँग की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लंगुराही एवं ढकपहरी के ग्रामीणों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होने जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को 12 सितम्बर से तरी में कैम्प लगाकर वृद्वा पेंशन, राशन कार्ड, बीज वितरण, वोटर कार्ड, जॉब कार्ड, वृक्षारोपण, घरेलु उधोग (सिलाई सेन्टर, मोबाईल रिपेयरिंग, ब्यूटिशियन एवं मधुमख्खी पालन का प्रशिक्षण इत्यादि ) सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुचाने का निदेश दिया। उक्त अवसर पर श्री विजयन्त, अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद, ए०एस०पी० अभियान, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मदनपुर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, मदनपुर कार्यक्रम पदाधिकारी, मदनपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। REPORT OM SHARMA