BHARATTV.NEWS: जामताड़ा फतेहपुर: गत दिनांक 19 फरवरी को नाला प्रखण्ड अन्तर्गत दो जगहों पर छापामारी कर एक कोयला लदा ट्रक घोलजोर मोड़ पर नाला दुमका स्टेट हाइवे में पकड़ कर नाला थाना को सुपुर्द किया वहीं नाला के मुकुंदडीह मोड़ पर दो पत्थर लदे हाईवा को जब्त कर नाला थाना को सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।

लेकिन नया खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विगत दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जामताड़ा नारायण पुर के पबिया के पास क्ई कोयला लदा तथा पत्थर लदे ट्रकों को पकड़ा था। इस तरह के कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों पर दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला में जब हमने पदभार ग्रहण किया था उसी समय से मुझे बराबर अवैध खनन की जानकारी मिलते रहता था। उसी अवैध खनन को रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की गई है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई होती रहेगी।
तीनों वाहनों पर अवैध रूप से क्षेत्र में खनन कर कहीं अन्यत्र ले जा रहा था। वाहन चालकों के पास कोई वैध कागज नहीं दिखाने पर यह कार्रवाई किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अनेक तरह के अवैध खनन जोरों से चल रहा है। चाहे वह बालू का या पत्थर का या फिर कोयला का अवैध खनन का हो। क्षेत्र में इसका प्रभाव माफियाओं ने ऐसे करके रखा है कि कोई मुंह खोलने से डरता है।














