Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला उपायुक्त के निर्देश पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण

जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी बस्ती में दो जगहों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया गया जिसमें पालाजोरी आंगनबाड़ी केंद्र-1, तथा पालाजोरी मोड़ ( चितरा मोड़ ) पर शिविर लगाया गया था।
आंगनबाड़ी केंद्र 1 में प्रथम डोज लेने वाले दो व्यक्ति, तथा दूसरा डोज 18 व्यक्तियों को लगाया गया। वहीं पालाजोरी मोड़ पर लोगों को जांच हेतु स्वास लिया जा रहा था। वहां पर भी क्ई लोगों ने टीका लगवाया। दोनों शिविरों में टीका लगवाने के लिए लोगों का आना जारी था। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पंचायत सचिव आनन्द हांसदा, उपमुखिया पति दामोदर राय, स्वास्थ्य विभाग से मुस्ताक अंसारी,एम पी डब्ल्यू कर्मचारी प्रदीप कुमार टुडू,जे एस एल पी एस के सी सी जयनारायण पण्डित, बैंक सखी पिंकी देवी, कम्प्यूटर आपरेटर सन्तोष कुमार भण्डारी पालाजोरी आदि उपस्थित थे।