धनबाद नगर निगम के वार्ड. 37, 46, निरसा के हाडियाजाम, निरसा दक्षिण तथा रामकनाली पंचायत, गोविंदपुर के गोविंदपुर, पुटकी के गोधर तथा गोन्दुडीह मौजा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है
धनबाद। धनबाद जिला प्रशासन द्वारा कोविड.19 की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की तैयारियों के संबंध में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। जिसमे निजी होटल में पेड आईसोलेशन, निजी अस्पतालों में डायलिसिस, होम आइसोलेशन की सुविधा तथा कोविड संक्रमित व्यक्ति के शव प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गई। कोविड.19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संक्रमण से बचाव हेतु केलियासोल के पतलाबाड़ी पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या. 22, 26, 28, 39, 43, 45, 53 तथा 55 अंतर्गत जिन क्षेत्रो को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया गया था उन्हें मुक्त कर कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है। कोविड.19 से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण अन्य लोगो को संभावित संक्रमण से बचाव हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड. 37, 46, निरसा के हाडियाजाम, निरसा दक्षिण तथा रामकनाली पंचायत, गोविंदपुर के गोविंदपुर, पुटकी के गोधर तथा गोन्दुडीह मौजा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। कोविड.19 से संबंधित सूचना एवं सहायता हेतु 0326.2311807 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशसन ने सभी लोगों से अपील किया है कि निरंतर साबुन या हैंड सैनीटाईजर से हाथ साफ करते रहें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर निकलें तथा मुँह एवम नाक को ढंककर रखें। आपकी सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवम परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा कार्यस्थल पर कोविड पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के लिए मार्गदर्शिका जारी की गई है।















