OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA : आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला भर के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों में PDS सशक्तिकरण पखवाड़ा दिनांक 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजन किया जाएगा।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 607 बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड धारी हैं, एक ही डीलर एवं एक ही गांव में कई राशन कार्ड में सेम नेम एंड फादर नेम की संख्या 9052, सेम नेम एंड फादर नेम इन सेम विलेज की संख्या 1284, सेम नेम एंड फादर नेम इन सेम राशन कार्ड नंबर की संख्या 481, सेम नेम एंड फादर नेम इन सेम डीलर की संख्या 1217 एवं सेम नेम एंड फादर नेम इन सेम विलेज एंड सेम डीलर की संख्या 1114 अंकित है जिससे रद्द किया जाना है तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एनएफएसए योजना से अच्छादित वैसे लाभुकों, जिनका आधार संख्या उपलब्ध नहीं है परंतु वह एनएफएसए योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की इच्छुक है, को आधार इनरोलमेंट किए जाने हेतु दिनांक 31/03/2023 तक का अवधि विस्तारित की गई है। FLE PHOTO














