जिला प्रशासन से गिराफतारी की मांग
जामताड़ा। देशभर में कई स्थानों पर कोरोना योद्धाओं की मारपीट की घटना हुई और इसके बाद बुघवार को कुंडहित प्रखंड के श्रीमंतडिह गांव में कोरोना टेस्ट कैंप के दौरान ग्रामीणों द्वारा चार आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मियों से वहां के ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई जिसमें चारों कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना की आउटसोर्सिंग वर्कर्स यूनियन जामताड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी ने निंदा करते हुए कहा है कि यह घटना बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय है। ग्रामीणों द्वारा की गई इस घटनाक्रम कि मैं घोर निंदा करता हूं और जिला प्रशासन जामताड़ा से कार्यवाही की मांग करता हूं। वैश्विक महामारी कोविड.19 में कार्यरत कर्मियों से यह मारपीट की घटना के संबंध में उपायुक्त जामताड़ा से जामताड़ा से तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है।















