Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा जिले में आज हुए कुल 17 कोरोना पाॅजिटिव मामले

Covid-19 डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी का किया गया निरीक्षण

जामताड़ा : जामताड़ा उपायुक्त ने आज सोमवार को कोविड 19 डेडीकेटेड अस्पताल, उदलबनी का निरीक्षण किया गया. कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में उपचार केंद्र, आइसोलेशन वार्ड, वार्ड, सैंपल कलेक्शन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। रजिस्टर की जांच की गई. साथ ही साफ सफाई, बिजली,पानी, मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया. अस्पताल की साफ-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया.अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में मरीजों से फीडबैक लिया गया . रविवार तक 15 केस पाजिटिव था।

सोमवार को दो और केस आया। अब कुल 17 पाॅजिटिव केस हो गया। एक महाराष्ट्र से और दूसरा आंध्र प्रदेश से था। दोनों युवकों को ही उदलबनी कोविड होस्पिटल में क्वारांटाइन में डाला गया था ताकि सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो। आज दोनों को कोविड अस्पताल में रखा गया। मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, कोविड अस्पताल प्रभारी दुर्गेष झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।