
डीसी के रूप में है यह पहला योगदान

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा। राज्य के हेमंत सरकार ने मंगलवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल कर कई अधिकारियों को उपायुक्त बनने का अवसर प्रदान किया था।

इसी के तहत गुरूवार को जामताड़ा जिले के उपायुक्त के रूप में फैज अक अहमद योगदान देने पहुंचे। समाहरणालय में फैज अक अहमद ने निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार से जामताड़ा जिला के 23वें उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। योगदान देकर कार्यभार संभाला।















