Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा जिला का जिला परिषद् अध्यक्ष का इन्तजार खत्म

जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु श्रीमति राधारानी सोरेन निर्वाचित घोषित

नव निर्वाचित सभी जिला परिषद सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने दिलाया शपथ

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज 16 जून गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला परिषद के सभी 14 नव निर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) के द्वारा सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं गई।


इससे पूर्व जिला पंचायत राज पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी के द्वारा सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का संक्षिप्त विवरण दिया गया साथ ही आज होने अप्रत्यक्ष निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यवाही से अवगत कराया गया।
शपथ ग्रहण के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु 02 सदस्यों श्रीमती दीपिका बेसरा एवं श्रीमती राधारानी सोरेन के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया।

उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने निर्वाचन परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि श्रीमति राधारानी सोरेन को कुल 08 मत प्राप्त हुए हैं वहीं श्रीमति दीपिका बेसरा को कुल 06 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार श्रीमती राधारानी सोरेन जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित की गई। उपायुक्त द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया एवं तत्पश्चात उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।


मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा,ITDA निर्देशक अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रधान मांझी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति से समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 02:00 बजे से निर्वाचन संपन्न होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज ही जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धिति से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 02:00 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। REPORT: OM SHARMA