Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी के विरोध में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन जामताड़ा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया गया। बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा के तानाशाह मोदी और शाह के द्वारा नेशनल हेराल्ड में हुए घोटाले को लेकर किया गया. नेशनल हेराल्ड समाचार पत्रिका समाचार की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरु के द्वारा 1937 में की. इस समाचार में देश के सरदार पटेल, पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेंद्र दे,व रफी अहमद किदवई के देखरेख में की गई थी. इस नेशनल हेराल्ड समाचार जब आर्थिक तंगी से गुजर रही थी तो इस समय कांग्रेस ने वर्ष 2000 से 2011 तक लगभग एक सौ किस्तों में 90 करोड़ का लोन दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ₹90 करोड़ की राशि में ₹67 करोड़ अपने कर्मचारियों के वेतन में भुगतान किया गया. बीजेपी में बैठे लोग उनके हितेषी जो नेशनल हेराल्ड को दिए गए ₹90 करोड़ के ऋण को अपराधिक कृत्य के रूप में मान रहे हैं। भाजपा के लोग होश में रहे नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जामताड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुक्ता मंडल जामताड़ा जिला कांग्रेस महासचिव प्रवक्ता इरशादुल अर्शी, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विनोद क्षत्रिय, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तनवीर आलम, प्रवेश रहमान ,सचिन घोष, कालीचरण सरखेल ,अनूप सरखेल आर्य ,आरिफ अंसारी, सरफराज, सेफ मुस्ताक अंसारी ,मंगोली हेम्ब्रम ,दाऊद अंसारी, रंजीत सिंह, पप्पू डालमिया, समेत सैकड़ों कांग्रेसी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

contact@bharattv.news: REPORT: M RAHMANI