BHARATTV.NEWS, JAMTARA: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 23.07.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत आउटडोर स्टेडियम में दो दिनों तक चलने वाले जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2022-23 का समापन समारोह आयोजन किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से सम्मलित हुए
इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने किया साथ ही जिला खेल पदाधिकारी के देख रेख में खेल का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला जामताड़ा एवं नारायणपुर टीम के बीच हुवा जिसमें जामताड़ा टीम विजय घोषित किए गए।

अंडर 14 बालक वर्ग में फतेहपुर, एवं करमाटांड़ के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें करमाटांड़ विजय घोषित किया गया।
साथ ही अंडर 17 बालक वर्ग में नाला एवं करमाटांड़ के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें करमाटांड़ टीम को विजय घोषित किया गया।
अतिथियों द्वारा विनर और रनर टीम को ट्रॉफी एवं मेमेंटों प्रदान किया गया साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा श्री डी डी भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मधु कुमार, श्री विजय कुमार, कोच सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














