BHARATTV.NEWS: जामताड़ा: 3 अगस्त 2024 को जामताड़ा में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में अंगदान जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने अंगदान और ऊतक दान के लिए शपथ ली तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार सहित बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, समाज कल्याण और डीआरडीए के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह अभियान विभागीय निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अंगदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और इसे प्रोत्साहित करना है।















