Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा गांधी मैदान में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा

BHARATTV.JAMTARA: विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी पूरी कर ली गई है।इसकी घोषणा सिद्धू कान्हु विकास समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू ने की । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोबिन हेंब्रम (बोरियों), विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त फैज अहमद मुमताज जामताड़ा, एवं उप विकास आयुक्त अनिलसन लाकड़ा जामताड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न जनजातीय गीत संगीत संपन्न होगी ।कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मरंगबुरू पूजन के साथ प्रारंभ होगा ।जिसमें 12:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम आरंभ होगा ,जहां जिलेभर से आए हुए कलाकारों द्वारा मनमोहक जनजातीय गीत संगीत की प्रस्तुति की जाएगी ।
उन्होंने सभी जिले वासियों से इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है ।

अध्यक्ष आनंद टुडू

समिति संचालक ने निम्न प्रकार से नहीं संगीत कार्यक्रम का समय निर्धारित किये है ।जिसमें रिकोर्डिंग डांस होगा, जिसका रिकोर्डिंग डिगर सोरेन, निदेशक सुधीर सोरेन है।

दोंग सिरिंग
संगीत “धरती चेताने रे बीरबुरू ताला रे संथाल सोमाज ताबोन सोना सोमाज ” निर्माता निदेशक आनन्द हांसदा (भूतपूर्व सैनिक )
गायक पंचानन सोरेन , तुम्बाक जयंत किस्कु , मनोज मरांडी
तामाक_ रामकृष्ण हांसदा, रामकिशोर मुर्मू
पियानो _ सुधीर सोरेन
समय 3:00 मिनट

इस तरह से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसकी घोषणा सिद्धू कान्हु मुर्मू विकास समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू एवं माझी परगना महासभा जामताड़ा ने की है ।