Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जाट रेजिमेंट ने अपना 225वां स्‍थापना दिवस मनाया

The Defence Secretary, Dr. Ajay Kumar paying homage at the National War Memorial, on the occasion of 72nd Anniversary of National Cadet Corps (NCC), in New Delhi on November 21, 2020.

जाट रेजिमेंट ने 19 और 20 नवंबर को देश में अपनी 225 वर्षों की असाधारण एवं शानदार सेवाओं  का जश्न मनाया। इस अवसर पर कर्नल ऑफ द जाट रेजिमेंट और उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, एडीसी, वीसीओएएस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत जाट वार मेमोरियल में एक माल्यार्पण समारोह के साथ हुई जिसके बाद इस रेजिमेंट के दिग्गजों के साथ एक शानदार रेजिमेंटल परेड और जोरा मीट का आयोजन किया गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियों का पालन करते हुए छोटे स्‍तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।