Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जसीडीह-बासुकिनाथ मेमू का शुभारंभ

श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह-पटना-जसीडीह एक्सप्रेस की सेवा का पुनर्बहाल

BHARATTV.NEWS,आसनसोल, 26 जुलाई 2022: श्रावणी मेला-2022 के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, 13207/13208 जसीडीह-पटना-जसीडीह एक्सप्रेस को शेष श्रावणी मेला-2022 अवधि के दौरान यानी 12.08.2022 (शुक्रवार) तक जसीडीह और पटना के बीच फिर से बहाल किया जाएगा. इससे पहले, यह अधिसूचित किया गया था कि दिनांक 03.06.2022 से 18.10.2022 तक सप्ताह में तीन (03) दिन यानी रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 13207/13208 एक्सप्रेस की सेवा झाझा में समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह झाझा से प्रस्थान करेगी । अब यह निर्णय लिया गया है कि आसनसोल मंडल के जसीडीह और झाझा सेक्शन के बीच ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण इसकी सेवा दिनांक 14.08.2022 से 18.10.2022 तक झाझा में समाप्त की जाएगी और वापसी में यह झाझा से प्रस्थान करेगी । इसके अलावा, यात्रियों की भीड़ में आयी कमी के कारण जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों के बीच (03657,03549,03502 और 03658) मेमू मेला स्पेशल के दो (02) जोड़ी ट्रेनों को रद्द करते हुए जसीडीह और बासुकीनाथ के बीच एक तीर्थयात्री स्पेशल मेमू ट्रेन चलायी जाएगी। 03770 झाझा-जसीडीह मेला स्पेशल 12.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी और दोपहर 12.30 बजे मेला स्पेशल के रूप में जसीडीह से रवाना होगी। यह ट्रेन 13.15 बजे बासुकीनाथ पहुंचेगी और 13.30 बजे मेला स्पेशल के रूप में बासुकीनाथ से प्रस्थान करेगी और 14.15 बजे जसीडीह पहुंचेगी . FILE PHOTO