BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे जामताड़ा जिले के न्यूटाउन मोहल्ले में दत्ता परिवार में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। जानकारी के अनुसार न्यू टाऊन मोहल्ले के राजाबांध में एक जमीन है। जिसका दावा पूरन दत्ता एवं टपन दत्ता करते कर रहे हैं। इस जमीन पर नाली का भी निर्माण होना था। इस कारण विवाद गहराई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा से एक दूसरे पर प्रहार किया। मारपिट में 4 घायल हुए हैं, पूरन दत्ता एवं उनका पुत्र अनिमेष दत्ता, वहीं दूसरे पक्ष में तपन दत्ता और गोपाल दत्ता गंभीर रूप से घायल है । अनिमेष दत्ता ने बताया कि सपन , भुपाल , सुभाष ,सजल दत्ता आदि सात व आठ जन मिल कर मारा है और बाहर से गुंडा लाया था हम लोगों को जान से मारने के लिए। जामताड़ा एसआई रंजीत राम ने चारों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज करवाया। तत्पश्चात दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन को दिया गया है पुलिस अनुसंधान करने में जुट गई है। REPORT: एम – रहमानी जामताड़ा














