गिरफ्तारी कि मांग को लेक पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनाँक 30/8/2022 को झारखण्ड जन जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने चंद्रदीपा पंचायत के ग्राम सोगेजितपुर के ग्रामीणों संग मिलकर आज पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को दुष्कर्मी एवं हत्या के आरोपी जीतपुर गाँव निवासी रंजीत हांसदा कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि गत दिनाँक 13/8/2022 को सोगेजितपुर गाँव कि एक नाबालिग 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसी गाँव के 47 वर्षीय रंजीत हांसदा ने दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर अब तक फरार है। गत 21/8/2022 को मंच के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने मिहिजाम थाना में अभियुक्त कि गिरफ्तारी को लेकर मिहिजाम थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा था, मगर अब तक रंजीत हांसदा कि गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक गरीब आदिवासी परिवार कि बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध हुआ है, घटना के बाद से ही मंच के संयोजक राकेश लाल पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं होता मंच के कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
इस अवसर पर मंच के जामताड़ा प्रखण्ड संयोजक जितेन मंडल,मिहिजाम से किशन लाल मिर्धा, विश्वनाथ शर्मा,पीड़ित के पिता रोहित हांसदा, ग्रामीण सुनील हांसदा, पूरन राणा के अलावे दर्ज़नो ग्रामीण उपस्थित रहे।














