Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जब उपायुक्त बालू घाट पहुंचे उस वक्त बराकर नदी घाट में कुछ भी साक्ष्य नही मिला। जिससे उपायुक्त काफी नाखुश दिखे

उपायुक्त के नेतृव में बराकर नदी घाट का हुआ औचक निरीक्षण

BHARATTV. न्यूज़, NIRSA: बालू उठाव की गुप्त सूचना पर शनिवार को धनबाद उपायुक्त संजीव सिंह के नेतृत्व में टीम बराकर नदी घाट का औचक निरीक्षण किया गया। जब उपायुक्त बालू घाट पहुंचे उस वक्त बराकर नदी घाट में कुछ भी साक्ष्य नही मिला। जिससे उपायुक्त काफी नाखुश दिखे। उन्होंने चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह एवं एसडीपीओ निरसा पितांबर सिंह खेरवार से बालू उठाव लेकर जानकारी मांगी। डीसी ने कहा कि अभी एनजीटी चल रहा है ऐसे में सभी नदियों से बालू उठाव पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर नदियों से बालू का उठाव हो रहा है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में खनन पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एमओ मिहिर सलकर, खनन निरीक्षक चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान सहित पुलिस बल मौजूद थे।

बाइट: संजय सिंह, DC धनबाद