Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

छापेमारी कर चार मीट्रिक टन कोयला किया बरामद

BHARATTV.NEWS; CHITRA: कोयला चोरी के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाने के बावजूद यह थमने का का नाम नहीं ले रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए रविवार को देवघर जिले में संचालित एसपी माइंस के सिक्योरिटी विभाग व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इसमें चार मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
गुप्त सूचना मिली कि कोयला चोरों ने खून गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे वाले मैदान में अवैध कोयला भंडारण कर रखा है। त्वरित कार्रवाई करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। एसपी माइंस के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक एसके चौधरी, एसआई वरुण त्यागी, मिहिर मंडल को इस दल में शामिल किया। छापेमारी दल ने सूचना अनुसार इलाके को घेर लिया। कोयला चोर उनके हत्थे चढ़ते उसके पहले फरार हो गए। छापेमारी दल ने लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ कोयला जप्त कर लिया। कांटा घर में वजन कराने पर लगभग चार मीट्रिक टन पाया गया। उसे कोल डंप रख दिया। हालांकि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की अभियान चलती रहती है। इस अभियान के तहत अवैध सुरंगों का समतलीकरण व छापेमारी कर कोयला जप्त करने का सिलसिला चलता रहता है। परंतु दिल है कि मानता नहीं की तर्ज पर कोयला चोर चोरी करने से बाज नहीं आते हैं। सूत्रों के दावे पर यकीन करें तो खून स्थित 10 नंबर खदान से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर पलमा जाने के रास्ते में अवैध कोयला भंडारण किया जाता है। यहां साइकिलों व बाइक पर कोयला लादकर जामताड़ा, करौं व करमाटांड़ ले जाया जाता है।