Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चोरी का बालू! कहें तो फोकट का बालू, लेकिन आम आदमी से मनमाना दाम वसूलने से नहीं हिचकते हैं बालू माफिया कारोबारी

अबतक की सबसे बड़ी कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

BHARATTV.NEWS,JAMTARA/BINDAPATHAR: बताया जाता है की जामताड़ा जिले में 15 बालू घाटों की नीलामी अभी तक नहीं हुई है. और इसलिए ई-चालान भी नहीं काटा जा रहा. पिछले दिनों परिवहन व जिला खनन विभाग ने एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को अवैध बालू परिवहन के आरोप में जब्त तो किया लेकिन बालू का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में बढ़ते बालू के अवैध कारोबार से डीएमओ दिलीप कुमार परेशान हो गए थे और मंगलवार को उन्होंने अबतक की सबसे बड़ी कारवाई कर दी जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है गनीमत रही की सभी ट्रैक्टर चालक और मजदुर भागने में सफल हो गए।

घटना के बारे में बताया जाता है की जामताड़ा जिला अंतर्गत विंदापाथर थाना क्षेत्र के निमबेड़ा के अजय नदी बालू घाट पर अवैध बालू खनन करते हुए 18 ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।विंदापाथर पुलिस ने सभी 18 ट्रेक्टरों को थाना परिसर में रखा ह। हांलांकि थाना में लाये गये एक भी ट्रेक्टरों पर बालू लदा हुआ नहीं देखने को मिला।
डी एम ओ ने बताया कि निमबेड़ा अजय नदी बालू घाट पर अवैध खनन की सूचना बराबर मिल रही थी। आज टास्कफोर्स टीम और पुलिस के संयुक्त छापेमारी प्रातः चार बजे भोर में ग्ई और सभी ट्रेक्टर को पकड़ लिया गया है। कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। चाहे वह अवैध खनन पत्थर का हो या कोयले या फिर बालू का। किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।


जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के अजय नदी स्थित नीमबेड़ा घाट से बालू का अवैध उत्खनन जारी होने का खुलासा हुआ था। प्रतिदिन करीब डेढ़-दो सौ की संख्या में ट्रैक्टरों पर बालू का उठाव भी हो रहा था . जिला खनन विभाग मामला जानने के बाद भी अनभिज्ञ बना हुआ था।
३१ मई पिछले मंगलवार को मोटरयान निरीक्षक शाहनवाज व जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार की संयुक्त छापेमारी में अलग-अलग जगहों से अवैध बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया था। गुप्त सूचना पर मंगलवार सुबह में छापेमारी की गई थी। सबसे पहले समाहरणालय मार्ग में जांच अभियान में से दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त HUA था इसके बाद उदलबनी के समीप जांच में अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर जब्त किया गया। अवैध बालू लदा जब्त चारों ट्रैक्टर जामताड़ा टाउन थाना को सौंप दिया गया। आश्चर्य की बात है कि जिले में प्रत्येक महीने दर्जनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया जा रहा है, लेकिन शत प्रतिशत ट्रैक्टर चालक व मजदूर भागने में सफल हो रहा है। इस बात की चर्चा शहर के चौक चौराहों पर होती है । इसका सही जवाब छापेमारी दल या विभाग के पास ही हो सकता है।