बाराबनी के भाजपा उम्मीदवार अरीजीत थाने में धरने पर बैठे
ओम शर्मा, सालानपुर। आखिरकार विधानसभा चुनाव से ठीक 12 घंटा पहले सालानपुर की राजनीति भी गरमा गयी। रविवार की देर शाम माकपा से भाजपा में शामिल हुए भाजपा नेता मनोज तिवारी को सालानपुर पुलिस ने गिराफतार कर लिया। मनोज तिवारी फिलहाल कल्याणेश्वरी क्षेत्र के नेता बताये जाते हैं। इस गिरफ्तारी के खिलाफ सालानपुर पुलिस स्टेशन में बाराबनी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार अरीजीत राय ने विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने में अपने समर्थकों के साथ ही धरने पर बैठ गये। भाजपा प्रत्याशी अरिजीत रॉय ने बताया कि मतदान से ठीक पहले पुलिस भाजपा नेताओं को गिराफतार कर रही है और तृणमूल के गुण्डों को नहीं पकड़ रही है। इलाके में आतंक फैलाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को छोड़ा जा रहा है। पुलिस प्रशासन दोहरी नीति अपना रही है। इससे समझा जा सकता है कि कल के चुनाव के क्या मायने होंगे। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता जो आगामी चुनावों में आतंक या परेशानी पैदा कर सकते हैं, या जिन पर पुराना कोई मामला हो सकता है ऐसे लोगों को पुलिस हिरासत में ले रही है ताकि सोमवार 26 अप्रैल का चुनाव ठीक ढंग से कराई जा सके।













