Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिल्ड्रेन्स कराटे में बच्चों ने 13 गोल्ड, 15 सिल्वर और 19 कान्स पदक पर जमाया कब्जा

WWW.BHARATTV.NEWS,मिहिजाम। चित्तरंजन एरिया4 में चल रहे चिल्ड्रेन्स कराटे ड्डू ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों ने बर्नपुर में अयोजित प्रथम डिस्ट्रिक्ट इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 में 13 गोल्ड,15 सिल्वर और 19 ब्रोंच मेडल लेकर परचम लहराया। कोच मुहम्मद इक़बाल ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बच्चों को ज्यादा प्रैक्टिस का समय नही मिल पाया था फिर भी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।

बच्चों में जयति चौधरी, प्रेरणा लायक,अन्वेषा नन्दी, अदिति मंडल,श्रीनिका कोतल, सुप्रभा कोतल, अनुप्रभा कोतल, मेघना गोराई, अर्पिता सिंह, इशिता दास, दीपक दास, रोशन कुमार, सृजित पॉल, प्रियम पॉल, सौनक मन्ना, विक्रमजीत मित्रा, राजगोपाल घोष, अरिहंत बोस, अनिर्बान कुमार ओझा, मुहम्मद सैफ, अदृता मंडल, आयुष मंडल, अरित्र मजूमदार, एंजेल कुमारी, सात्यकि बनर्जी शामिल हैं। एरिया 4 के भाईस वार्डन तापस घोष और समाजसेवी प्रबीर साहा ने बच्चों को सम्मानित किया। और आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। report:पंकज