चिरेका में ‘रेल कौशल विकास योजना’

OM SHARMA, चित्तरंजन,18-09-2021: उद्योग-प्रासंगिक कौशल बनाने के उद्देश्य के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 17.09.2021 को आयोजित ‘रेल कौशल विकास योजना’ प्रशिक्षण कार्यक्रम में, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने भी योगदान दिया। श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने 17.09.2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर चिरेका सहित 75 रेल संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर ‘रेल कौशल विकास योजना’ का शुभारंभ किया। “आजादी का अमृत महोत्सव” को लेकर आज़ादी के 75 वर्षों के पुर्ण होने के अवसर पर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तत्वावधान में भारतीय रेलवे द्वारा कौशल भारत मिशन के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस वीडियो कांफ्रेंस में श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित हुए। युवाओं को प्रशिक्षित करने की दृष्टि से, योजना में चार ट्रेड शामिल होंगे जैसे मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर। ‘रेल कौशल विकास योजना’ के तहत भारतीय रेल ने पचास हजार छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर चिरेका के महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार कश्यप ने कौशल विकास पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि चिरेका का यह प्रयास है कि देश के युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्पित प्रयासों को सहयोग प्रदान करना। श्री कश्यप ने इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों से बातचीत की और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम में चिरेका के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।














