
चित्तरंजन,22 फरवरी 2021;चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग द्वारा चित्तरंजन क्लब परिसर में एक कार्यकारी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 20 फरवरी 2021 को आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिकारियों के साथ-साथ उपस्थित उनके परिजनों की भी स्वास्थ्य जांच की गयी। विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा विभाग के पारा मेडिकल कर्मियों के द्वारा जांच के लिए पहुंचे लोगों का रक्त जांच, ईसीजी की परीक्षण, रक्त चाप, मधुमेह और अन्य जरूरी परिक्षण किया गया तथा उन सभी को स्वास्थ्य एवं आहार/पोषण संबंधित उचित सलाह दियागया। इसके अलावा सर्जरी/ऑर्थो,नेत्र रोग,स्त्री रोग,दंत आदि चिकित्सा विशेषज्ञों के दावरा लोगों की चिकित्सीय जांच की गई। डॉ एम के चौधरी/पीसीएमओ/ चिरेका के मार्गदर्शन में इस कार्यकारी स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजनकिया गया। REPORT: OM SHARMA














