मुख्य शॉप,सेंट्रल पावर हाउस, स्टील फाउंडरी, ईएलएएयू दानकुनी, भंडार डिपो आदि प्रांगण एवं कार्यालय स्थलों पर साफ सफाई और सेनीटाईजेसन का काम किया गया

चित्तरंजन,16-09-2021: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेलनगरी में आज दिनांक 16 सितम्बर को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन स्वच्छ वर्कशॉप अभियान के तहत कारख़ाना मुख्य शॉप,सेंट्रल पावर हाउस, स्टील फाउंडरी, ईएलएएयू दानकुनी, भंडार डिपो आदि प्रांगण एवं कार्यालय स्थलों पर साफ सफाई और सेनीटाईजेसन का काम किया गया। इस मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर सभी मान दंडों का पालन भी किया गया। यह पखवाड़ा 30 सितम्बर 2021 तक आयोजित किये जायेंगे। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न दफ्तरों और स्थलों पर विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।














