
चित्तरंजन: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका)के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आज 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की145वीं बैठक का आयोजन भी किया गया। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने मुख्य अतिथि के रूप मेंबैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रवि शेखर सिन्हा,मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य सदस्य अधिकारीगण ने “वेबैक्स” के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया। बैठक में कोविड-19 के सतर्कता के बाबत सुरक्षित मानदंडों का भी पालन किया गया। बैठक का संचालन डॉ मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधिकारी,चिरेका के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा की उपयोगिता और इसके विकास के विषय पर चर्चा की, साथ ही राजभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एंव इसके सरकारी काम-काज में अधिकाधिक उपयोग करने का आग्रह किया ।
बैठक के उपरांत सभा कक्ष में ही चिरेका के अधिकारीवर्ग के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता काआयोजन कि या गया.राजभाषा विभाग के तत्वाधान में राजभाषा पखवाड़ा के तहत विविध दिवसों पर हिन्दी में क्विज प्रतियोगिता,स्वरचित कविता पाठ,हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता,श्रुत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।














