Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में राजभाषा के प्रयोग और प्रगति कार्यों पर चर्चा

चितरंजन: चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में 24 जून 2020 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 140 वीं तिमाही बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता, प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक,चिरेका ने की. कोविद-19 के प्रसार के रोकथाम और सुरक्षा के बावत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में श्री रविज सेठ; पीएफए सह मुख्य राजभाषा अधिकारी चिरेका; डॉ मधुसूदन दत्त; राजभाषा अधिकारी सहित अन्य विभागाध्यक्ष और सदस्य गण उपस्थित थे.. साथ ही अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.
  बैठक में पिछले तिमाही के दौरान राजभाषा के प्रयोग और इनके प्रगति कार्यों पर चर्चा की गयी तथा इसी तिमाही में प्रसंशनीय कार्य हेतु पाँच कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. प्रशासनिक भवन में एक सामान्य पुस्तकालय का शुभारंभ श्रीमती सुनीता मिश्रा अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन/ चिरेका द्वारा ई–ओपनिंग के माध्यम से किया गया. पुस्तकालय में बांग्ला, अँग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं के पुस्तक, पत्रिका आदि उपलब्ध रहेंगे.