Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 139वीं बैठक

चित्तरंजन, 13-03-2020:चितरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय सभागृह में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 139वीं बैठक का आयोजन आज 13 मार्च 2020 को किया गया । जिसमें, श्री प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक, चिरेका मुख्य अतिथि स्वरुप उपस्थित थे । इस अवसर पर, श्री रवीज सेठ, प्रमुख वित्त सलाहकार एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी तथा चिरेका के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण तथा नामित सदस्य बैठक में उपस्थित थे । बैठक का संचालन , श्री मधुसुदन दत्त , राजभाषा अधिकारी , चिरेका के द्वारा किया गया ।बैठक में पिछले तिमाही के दौरान राजभाषा के प्रयोग पर हुई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी, जिसे सराहा भी गया तथा अक्टूबर -दिसंबर ,2019 तिमाही में हिंदी में उल्लेखनीय कार्य हेतु, श्री कालेस्वर मरांडी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, कारखाना कार्यालय; श्री जयंत कुमार राय, लेखा सहायक, लेखा विभाग ;श्री तापस मंडल, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, प्रमुविइं / डानकुनी; श्री उमाशंकर, कार्यालय अधीक्षक, चिकित्सा विभाग एवं श्री संतोष कुमार राय, कार्यालय अधीक्षक,इंजीनियरिंग विभाग को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।बैठक के दौरान हाल ही में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (लोको) कार्यालय में आयोजित हिंदी कार्यशाला की प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद पुरस्कार श्री प्रवीण कुमार मिश्रा ,महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किये गये । श्री प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार एंव इसके सरकारी काम-काज में अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किया ।