
OM SHARMA, चितरंजन: राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश की आज़ादी का 75 वर्ष का स्मरण में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में तथा रेल मंत्रालय के सरंक्षण में चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) खेलकूद संगठन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.O आज 29 अगस्त कोआयोजन किया गया।रन फॉर इंडिया के तहतश्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक सह सरंक्षक, चिरेका खेलकूद संगठन एवं श्रीमती नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन के नेतृत्य में यह फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.O का आयोजन किया गया।आयोजित फ्रीडम रन का संचालन चिरेका के ओवल मैदान से आरम्भ होते हुए चिरेका नगरी के अंतर्गत किया गया, जिसमे चिरेका महिला कल्याण संगठन के सदस्यों, वरीय अधिकारी, खिलाडी, कर्मचारी उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।कोविद -19 के निर्धारित सतर्कता तथा सुरक्षा नियम के मानदण्डों के पालन के साथ इस फ्रीडम रन का सफल आयोजन किया गया।













