चिरेका को आग की घटनाओं से मुक्त बनाने के उपाय करने की सलाह

OM SHARMA, चित्तरंजन,23-09-2021 : चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका) में आज 23 सितंबर,2021 को “फायर सेफ्टी ऑडिट ओपनिंग मीटिंग” का आयोजन किया गया। सतीश कुमार कश्यप महाप्रबंधक चिरेका बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे उन्होंने फायर ऑडिट के महत्व को रेखांकित किया और चिरेका को आग की घटनाओं से मुक्त बनाने के उपाय करने की सलाह दी। सीआईएसएफ (तीन सदस्यीय) के बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स (बीओओ) के सक्रिय योगदान से अग्नि सुरक्षा ऑडिट को लेकर इस संबंध में चिरेका के अधिकारियों के साथ यह ओपनिंग मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में संगठनात्मक संरचना, उपलब्ध सुविधाओं,संबंधित क्षेत्रों और चिरेका/चितरंजन में फायर ऑडिट कंसल्टेंसी के लिए रूप रेखा तय करने के निर्णय पर चर्चा की गयी। बैठक में अग्नि परामर्श दल द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस बैठक में वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोविड के सुरक्षा मानदंडों का भी पालन किया गया।














