चित्तरंजन दास जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ महान वयक्तित्व के धनी पुरुष थे, जिनके नाम पर इस रेलइंजन कारखाना का नामकरण हुआ है.

चित्तरंजन, 05-11-20 : देशबन्धु चित्तरंजन दास का 151वाँ जन्म- दिवस समारोह चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन में 5 नवम्बर 2020 को समारोहपूर्वक मनाया गया। जन्म दिन को लेकर इनके स्मारक स्थल को फूल-मालाओं , रंगीन रोशनियों और केंडल से सजाया गया। सांस्कृतिक संगठन , चिरेका समूह के सदस्यों दावरा देश भक्ति गान प्रस्तुत किये गए । इस अवसर पर, महाप्रबंधक महोदय की ओर से श्री राम प्रकाश ,प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता / चिरेका ने महान देशभक्त चित्तरंजन दास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गणमान्य अधिकारियों व महिला कल्याण संगठन की सदस्या ने भी इस मौके पर समाजसेवी चित्तरंजन दास के स्मारक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किये। श्री एस.डी पाटीदार , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का परिचालन किया। श्री राम प्रकाश ,प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ने अपने वक्तव्य में कहा कि चित्तरंजन दास जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ महान वयक्तित्व के धनी पुरुष थे, जिनके नाम पर इस रेलइंजन कारखाना का नामकरण हुआ है. समाजसेवी चित्तरंजन दास मानवतावादी, जनहितकारी और सुधारवादी विचारधारा के प्रेरणाश्रोत माने जाते है। जन्म- दिवस समारोह के अवसर पर चिरेका के वरीय अधिकारिगण, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्यागण, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, पर्यवेक्षकगण तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे. इस दौरान कोविड-19 के सुरक्षा को लेकर निर्धारित आवश्यक मानको का भी पालन किया गया.














