Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती का पालन

चितरंजन,16 अप्रैल 2021: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय प्रशासनिक भवन में आज 15 अप्रैल 2021 को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती का पालन किया गया, इस अवसर पर चिरेका सांस्कृतिक संगठन के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। श्री एस डी पाटीदार, पीसीपीओ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा श्री एस. सी ब्रह्मा/अध्यक्ष, औल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन/चिरेका ने भी बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.  इस अवसर पर उपस्थित चिरेका के अधिकारीगण, कर्मचारिगण, स्टाफ काउंसिल के सदस्यगण एवं चिरेका के एससी/एसटी संगठन के सदस्यगण ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर कोविड-19 के सुरक्षा मानदंडों का भी पालन किया गया।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने अपने सन्देश में बाबा साहब के सिद्धांत और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। महाप्रबंधक महोदय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा समाज में दलितों और गरीबों के उत्थान में उनके योगदान तथा भारतीय संविधान की रचना में उनके प्रयासों की चर्चा की।