मिहिजाम। बताया जा रहा है कि चिरेका के वर्क शॉप में कर्मियों को कार्य स्थल पर पर्याप्त जगह नही मिलने के कारण आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पूर्व ही 26 नम्बर शॉप में अशोक कुमार नामक एक कर्मी का पैर रूफ गिरने से जख्मी हुए हैं। इसी तरह आये दिन कोई न कोई कर्मी के घायल होने की खबर मिलती रहती है।
मामले को लेकर चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस (सीआरएमसी)के अध्यक्ष संजीव कुमार सही ने कहा कि कार्य स्थल पर आउट सोर्सिंग किये जा रहे कल पुर्जों की लगी ढेर ने वहाँ काम करने वाले कर्मियों के लिए स्पेस नही छोड़ा हैं इससे कर्मियों को दिक्कत हो रही है औऱ दुर्घटना हो रही हैं। जरूरत है स्पेस बढ़ाने की। पहले हम 2 से ढाई सौ सालाना इंजन निर्माण करते थे अब यह संख्या5 सौ हो गई है लेकिन उस हिसाब से जगह नही बढ़ाया गया है। अब इतने इंजन निर्माण में लगने वाले कल पुर्जों का स्टोर भी कार्यस्थल पर किया जाने लगा है। इसलिए अब स्पेस बढाना जरूरी हो गया है स्पेस नही बढ़ाया गया तो आये दिन इस तरह की दुर्घटना होती रहेगी। REPORT PANKAJ














