

चित्तरंजन,17 जनवरी,2020 ;चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के कर्मचारियों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चिरेका के.जी अस्पताल द्वारा महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन में आज 17 जनवरी 2020 को आयोजित वार्षिक स्वास्थ्य जांच परिक्षा शिविर के दौरान आज लेखा विभाग के कुल 122 कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस अवसर पर मौजूद डॉ श्रीमति टुलू चक्रवर्ती, सीनियर.डीएमओ,महिला वार्ड ,डॉ ए. चक्रवर्ती,(आई) और डॉ माणिक कुमार, एडीएमओ सहित चिकित्सा विभाग के पारा मेडिकल कर्मियों के द्वारा जांच के लिए पहुंचे कर्मचारियों का रक्त चाप, मधुमेह और अन्य जरूरी परिक्षण किए गये तथा स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह दिए गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष बचे कर्मचारियों के अगले शुक्रवार को शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच किए जायेंगे.














